टाइगर वुड्स ने 5वीं बार घुटने की सर्जरी कराई

अमेरिका के महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने बताया है कि उन्होंने पिछले सप्ताह अपने बाएं घुटने की  सर्जरी कराई है और वे जल्द ही ट्रेनिग में वापसी करने की उम्मीद कर रहे;

Update: 2019-08-28 14:48 GMT

न्यूयॉर्क । अमेरिका के महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने बताया है कि उन्होंने पिछले सप्ताह अपने बाएं घुटने की  सर्जरी कराई है और वे जल्द ही ट्रेनिग में वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वुड्स के हवाले से बताया, "मैं अब टहल रहा हूं और उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में अभ्यास शुरू कर दूंगा। इस सर्जरी का प्रभाव अक्टूबर में जापान में होने वाले पीजीए टूर इवेंट पर नहीं पड़ेगा।"

pic.twitter.com/80SQDuk4Kg

— Tiger Woods (@TigerWoods) August 27, 2019

पिछले सप्ताह टूर चैम्पियनशिप के दौरान 43 वर्षीय खिलाड़ी ने सर्जरी कराई। 

यह वुड्स के बाए पांव की पांचवीं सर्जरी है। उन्होंने पहली सर्जरी 1994 में कराई थी। 

वुड्स ने अप्रैल में मास्टर्स में अपने करियर का 15वां मेजर खिताब जीता।

 

Full View

Tags:    

Similar News