जौनपुर में तीन चोरों काे भीड़ ने धुना
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिलेे के सरायख्वाजा क्षेत्र में मॉब लिचिंग की एक घटना में चोरी का प्रयास करते रंगेहाथ धरे गये;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिलेे के सरायख्वाजा क्षेत्र में मॉब लिचिंग की एक घटना में चोरी का प्रयास करते रंगेहाथ धरे गये अनुसूचित जाति के तीन युवकों को ग्रामीणों ने अर्द्धनग्न कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि क्षेत्र के गुलालपुर गांव में राज बहादुर पीजी कालेज के सामने नीलेश की किताब-कापी की दुकान है। आरोप है कि शुक्रवार रात करीब एक बजे बिना नंबर की बाइक पर सवार गभिरन गांव निवासी गोविद, राहुल और सदाबृज उर्फ सुनील दुकान का ताला तोड़ने लगे। आहट लगने पर नीलेश के पट्टीदार जाग गए तो तीनों बाइक से बरैया की तरफ भागने लगे।
बोलेरो से पीछा कर धक्का मारकर गिराने के बाद आरोपितों में से दो को पकड़कर लाए और रात में पिटाई कर बंधक बनाए रहे। सुबह आरोपितों के बताने पर तीसरे आरोपित को भी घर से पकड़कर लाए। तीनों को अर्द्धनग्न कर ग्रामीणों ने सरेआम लात-घूंसों, बेल्ट आदि से जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पिटाई किए जाने का वीडियो वॉयरल हो गया है।