उत्तराखंड में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादला
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को तीन वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-30 15:41 GMT
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को तीन वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
इस संदर्भ में अपर सचिव गृह अतर सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक (आईजी)पी एण्ड एम अभिनव कुमार गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी होंगे। वह अजय रौतेला का स्थान लेंगे, जिन्हें लम्बे समय से रिक्त नैनीताल (कुमायूँ परिक्षेत्र)इसी पद पर भेजा गया है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति से वापस आकर उत्तराखंड में बाध्य प्रतीक्षा में रखे गये वी मुरूगेशन को आईजी, पी एण्ड एम नियुक्त किया गया है।