जौनपुर में बदमाशों ने स्वास्थ्य कर्मी की हत्या कर लूटा लाखो का सामान
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में बदमाशों ने शाहगंज अस्पताल परिसर में घुसकर लैब टेक्निशियन की हत्या करने के बाद लाखो का समान लुटकर मौके से फरार;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में बदमाशों ने शाहगंज अस्पताल परिसर में घुसकर लैब टेक्निशियन की हत्या करने के बाद लाखो का समान लुटकर मौके से फरार हो गए
अजय कुमार स्वास्थ्य कर्मी ने दिलेरी दिखाते हुए लूटेरों को दौड़ाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि दो लुटेरे भागने में कामियाब रहे।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बलिया जिले के टीकमपुर भृगुनाथ मंदिर निवासी अजय कुमार ( 45 ) शाहगंज राजकीय पुरूष चिकित्सालय में बतौर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था।
वह स्टाफ क्वार्टर्स में दूसरी मंजिल पर रहता था। गर्मियों की छुट्टियों के चलते उसका परिवार घर गया था।
रविवार की देर रात सरकारी क्वार्टर्स से तीन बदमाश बैग, बोरी व ब्रीफकेस लेकर निकल रहे थे कि परिसर में रह रहे फार्माशिस्ट गिरिश यादव को उन पर शक हुआ तो उन्होंने टोका।
लुटेरे सामान छोड़कर भागने लगे। श्री यादव ने दौड़ाकर एक लुटेरे को धर दबोचा।
जानकारी मिलने पर उप निरिक्षक एस पी वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने लगे तो लुटेरे ने बताया कि वह स्टाफ क्वार्टर्स के दूसरी मंजिल से आ रहा है।
मौके पर उक्त क्वार्टर बाहर से ताला बंद मिला लेकिन बिजली पंखा चल रहा था।
संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो लैब टेक्नीशियन अजय कुमार बेड पर औंधे मुंह पड़े मिले जिनके मुंह व हाथ से खून व गले पर निशान थे।
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।