देशहित में अध्योया बहस का पटाक्षेप होः शंकराचार्य

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में ज्योतिष एवं द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि देशहित में अध्योया बहस का जल्द पटाक्षेप होना चाहिए;

Update: 2019-10-17 17:55 GMT

नरसिंहपुर । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में ज्योतिष एवं द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि देशहित में अध्योया बहस का जल्द पटाक्षेप होना चाहिए वरना झगड़े से देश के विकास में बाधा बनी रहेगी।

शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद ने परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी ओर से रामजन्म भूमि पुर्नाउद्धार ने जो बहस की है उसका दूसरा पक्ष खंडन नही कर सका है इसलिए पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय उनके पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर मस्जिद यदि आजू बाजू में बनेगा तो वहां पर झगड़ा हमेशा होता रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News