झारखंड में रंगदारी वसूलने आये उग्रवादी की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की हत्या
झारखंड के लातेहार जिले में मनिका थाना क्षेत्र के बरियातू गांव में रंगदारी वसूलने आये प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के उग्रवादी की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी;
लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में मनिका थाना क्षेत्र के बरियातू गांव में रंगदारी वसूलने आये प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के उग्रवादी की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जेजेएमपी के पांच उग्रवादी कल देर रात गांव के वीरेंद्र सिंह के घर आये और उनसे लूवी की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर उग्रवादी उनकी पिटाई करने लगे। वीरेंद्र के परिजनों की शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गये।
सूत्रों ने बताया कि गोलबंद हुये ग्रामीणों ने उग्रवादियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान तीन उग्रवादी भाग गये लेकिन दो की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। इस घटना में एक उग्रवादी रामजीत राम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दारोगा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। मारपीट में कई ग्रामीण भी घायल हो गये।