बेहद दिव्य और ऐतिहासिक होगा शपथ ग्रहण, अखिलेश-मायावती को भी बुलाया जाएगा
उत्तर प्रदेश में गठित होने वाली भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर अभी किसी तारीख का ऐलान तो नहीं हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2022-03-12 22:37 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गठित होने वाली भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर अभी किसी तारीख का ऐलान तो नहीं हुआ है पर इसके भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है।
शपथ ग्रहण समारोह के बारे निर्धारित तिथि के बारे में अब तक कोई तिथि तय तो नहीं हो पाई हैं पर इसके 20 मार्च के बाद होने की संभावना जताई जा रही है। संभावना है कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ के रमाबाई स्थल पर किया जाएगा।
इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नढ्ढा समेत भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य नेता उपस्थिति रहेगें।
बैठक में डिप्टी सीएम के पदों को बरकरार रखने पर विचार किया जाएगा।