नीतू के कवर फोटोशूट में दिखा था हेयरड्रेसर का हाथ

बीते जमाने की मशूहर बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक किस्से को साझा किया है, जब उन्हें एक मैग्जीन के कवर फोटो को शूट करने के लिए अपने हेयरड्रेसर के हाथ का इस्तेमाल करना पड़ा था।;

Update: 2019-09-13 16:54 GMT

मुंबई । बीते जमाने की मशूहर बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक किस्से को साझा किया है, जब उन्हें एक मैग्जीन के कवर फोटो को शूट करने के लिए अपने हेयरड्रेसर के हाथ का इस्तेमाल करना पड़ा था। नीतू ने स्टार एंड स्टाइल मैगजीन की इस तस्वीर को साझा किया है जिसके फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के पिता राकेश श्रेष्ठा हैं।

इसके कैप्शन में नीतू ने लिखा है, "हैशटैगफनफैक्ट महान फोटोग्राफर राकेश श्रेष्ठा (रोहन श्रेष्ठा के पिता) के पास एक कवर कॉन्सेप्ट था..लाल लिपस्टिक और लाल नाखूनों के साथ चेहरा! चूंकि मेरे नाखून छोटे थे इसलिए मेरे हेयरड्रेसर के हाथों का इस्तेमाल किया गया..हालांकि यह हैंड पॉश्चर दिखने में काफी अजीब लगता है।"

Full View

Tags:    

Similar News