नशेड़ी युवक ने 2 साल के मासूम की गला रेतकर कर दी हत्या

बुलन्दशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव सौंझना झाया में नशेड़ी युवक ने डेढ़ साल के मासूम की गला रेत की हत्या;

Update: 2022-12-14 21:19 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलन्दशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव सौंझना झाया में नशेड़ी युवक ने डेढ़ साल के मासूम की गला रेत की हत्या। मंदबुद्धि नहीं नशेड़ी बताया जा रहा है डेढ़ साल के मासूम की हत्या करने वाला युवक।आरोपी ने गांव के डेढ़ वर्षीय मासूम की कर डाली गला रेतकर हत्या।

घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने भी आरोपी नशेड़ी युवक को जमकर पीटा।घायल आरोपी को भी ग्रामीण नहीं पहुंचाने दे रहे अस्पताल, सूचना पर आला अधिकारी भारी पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुटे।गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News