शहीद परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर तरनतारन पहुंचा
जम्मू - कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो जवान शहीद हुए थे। शहीद परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तरनतारन पहुंचा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-02 13:14 GMT
नई दिल्ली। जम्मू - कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो जवान शहीद हुए थे। शहीद परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तरनतारन पहुंचा ।
परमजीत सिंह की पत्नी ने कहा की अभी तक सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया है। तो वहीं उनकी बेटी सिमरन ने कहा कि हमें अपने पिता का पूरा शव चाहिए।
हमले में शहीद हुए दूसरे बीएसएफ जवान प्रेम सागर के भाई ने कहा कि मेरा भाई शहीद हुआ है, हमें इस बात पर गर्व है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कि, की जैसे पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ करता है वैसे ही हम भी उनके साथ करें।