अब सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, 11 जवान और 2 पीएसओ रहेंगे तैनात

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सुरक्षा एक- एक कर के बढ़ाई जा रही है;

Update: 2020-12-16 12:42 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सुरक्षा एक- एक कर के बढ़ाई जा रही है। जी हां आज बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। गृह मंत्रायल ने ये फैसला उनके जान को खतरे को देखते हुए लिया है। मंत्रालय को लगता है कि सनी देओल को खतरा है और उनकी वर्तमान सुरक्षा काफी नहीं हैं इसलिए अब Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई।

इससे पहले पश्चिम बंगाल में हुए हमले और सियासी घमासान के बीच भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को भी Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई और साथ ही बूलेट प्रूफ गाड़ी भी दी गई थी।

बता दें कि गृह मंत्रायल के इस फैसले के बाद अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी। वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत उनके साथ 11 जवान और 2 पीएसओ रहेंगे। खास बात ये हैं कि सनी देओल की सुरक्षा तब बढ़ाई गई जब पंजाब में केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब से दिल्ली तक में विरोध हो रहे हैं।

दरअसल किसान संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, मंत्रियों के घेराव की बात कही है। अब किसानों के इस ऐलान को देखते हुए गृह मंत्रायल ने सनी देओल की सुरक्षा को अपग्रेड कर दिया है।

आपको बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सनी देओल ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।

Tags:    

Similar News