सोमालिया में आत्मघाती विस्फोट से आठ मरे , 14 घायल
सोमालिया में बनागीर प्रांत के वरधिगले में शनिवार को सेना के एक ठिकाने पर आत्मघाती विस्फोट से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-08 18:19 GMT
मोगादिशु । सोमालिया में बनागीर प्रांत के वरधिगले में शनिवार को सेना के एक ठिकाने पर आत्मघाती विस्फोट से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गये।
पुलिस प्रवक्ता धाम सादिक ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने सेना के ठिकाने पर विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर लिया।
मेडिकल चैरिटी आमिन एम्बूलेंस के निदेशक अब्दिकदीर अब्दिरहमान ने यह जानकारी दी। उन्होंने आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की और बताया कि घायलोें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।