वाइजैग T20 : न्यूजीलैंड ने 50 रन से दर्ज की पहली जीत, भारत का विजयरथ थमा

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच को अपने नाम किया

Update: 2026-01-28 17:31 GMT

शिवम दुबे का 15 गेंदों में अर्धशतक बेकार, टीम इंडिया 165 पर ढेर

  • कॉन्वे-सीफर्ट की शतकीय साझेदारी ने रखा जीत का आधार
  • सेंटनर के तीन विकेट, कीवी गेंदबाजों ने भारत को किया धराशायी
  • सीरीज 3-1 से भारत के नाम, तिरुवनंतपुरम में होगा निर्णायक आखिरी मुकाबला

विशाखापत्तनम। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच को अपने नाम किया। बुधवार को कीवी टीम ने भारत के खिलाफ मैच 50 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में आखिरकार जीत का खाता खोला। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही अपना कब्जा कर चुकी है।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम ने सलामी जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी के दम पर 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए।

डेवोन कॉन्वे ने टिम सीफर्ट के साथ 8.2 ओवरों में 100 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने महज 8.1 ओवरों में टीम को शतक तक पहुंचाया। यह भारतीय सरजमीं पर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ किसी टीम का सबसे तेज शतक भी रहा।

कॉन्वे 23 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद सीफर्ट ने मोर्चा संभालने की कोशिश की। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन जुटाए। सीफर्ट की इस पारी में 3 छक्के और 7 चौके शामिल रहे।

यहां से ग्लेन फिलिप्स ने 24 रन, जबकि डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 39 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 215/7 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में महज 165 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा (0) का विकेट खो दिया था। कुछ देर बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) भी पवेलियन लौट गए।

यहां से रिंकू सिंह ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। संजू ने 15 गेंदों में 4 बाउंड्री के साथ 24 रन जुटाए, जबकि रिंकू 30 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मेजबान टीम 82 के स्कोर तक 5 विकेट खो चुकी थी। यहां से शिवम दुबे ने हर्षित राणा (9) के साथ 27 गेंदों में 63 रन की साझेदारी करते हुए भारत की हार के अंतर को कम करने में अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News