एसटीएफ ने मुठभेड़ में किए दो पेशेवर लुटेरे गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने औरैया के बिधुना क्षेत्र से दो पेशेवर शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने औरैया के बिधुना क्षेत्र से दो पेशेवर शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने औरैया के चिरौली निवासी कुनाल सिंह उर्फ गोपाल सिंह तथा कन्नौज निवासी पवन चतुर्वेदी को रात करीब दो बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लुटेरों के पास से दो तमंचे और कुछ कारतूसों के अलावा महिला से लूटे गये रुपयों में 12750 रूपये की नगदी और एक मोटर साइकिल बरामद की । उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि तीन लुटेरे रात के समय औरैया के बिधुना इलाके के कुदरकोट चौराहे पर एटीएम और कैश वैन से लूट करने के इरादे से आने वाले हैं।
श्री सिंह ने बताया कि सूचना पर भरोसा करते हुए एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद वर्मा ,आनन्द प्रकाश एवं उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची और करीब दो बजे रात को एरवा कटरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी । जिस पर तीन व्यक्ति बैठे थे । जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किये । पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि उनका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि वे रात को कदर कोट एटीएम और कैश वैन लुटने के इरादे से यहां आये थे, लेकिन पकड़े गये। उन्होंने अपने फरार साथी का नाम लालू यादव बताया । फरार लालू ने अपने साथियों को बताया था कि कैश वैन दो से ढ़ाई करोड़ रूपया बैंक एवं एटीएम में जमा करने के लिए जाती है । से बदमाश सोमवार को दिन में औरैया गये लेकिन उस समय एटीएम और बैंक पर पुलिस चेक कर रही थी , इसी कारण इंतजार करने के बाद खतरा होने के डर से ये लोग वापस आ गये । मंगलवार 20 नवम्बर को अच्छल्दा अस्पताल गेट के पास बैठी महिला से 28 हजार रुपये लूट लिए थे ।