पोस्टर : जदयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल हो जाइए निशांत कुमार

बिहार में राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उनसे राजनीति में आने का आग्रह किया गया है;

Update: 2025-03-15 12:21 GMT

पटना। बिहार में राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उनसे राजनीति में आने का आग्रह किया गया है।

बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के कुछ महीनों से जदयू में आने की अटकलें जारी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है।कार्यकर्ताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के बाद निशांत कुमार ही जदयू की कमान संभाल सकते हैं और उनके राजनीति में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

जदयू कार्यालय के बाहर लगाये गये एक पोस्टर में लिखा गया है, 'जदयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार।'पोस्टर्स में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत कुमार की भी तस्वीर लगी है। एक अन्य पोस्टर में निशांत कुमार के नाम से होली, रमजान और रामनवमी की शुभकामनाएं दी गई हैं।

हालांकि, निशांत कुमार ने अब तक सक्रिय राजनीति में आने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन इन पोस्टरों से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। निशांत कुमार पहले ही यह कह चुके हैं कि वे अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि निशांत कुमार के जदयू में आने की चर्चा पिछले वर्ष से ही हो रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ नेता भी चाह रहे हैं कि वे राजनीति में आएं। वहीं,जदयू के बड़े नेता लगातार इस तरह की संभावनाओं को खारिज करते रहे हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी श्री निशांत की राजनीति में आने की चर्चा ने जोर पकड़ा था।


Full View

Tags:    

Similar News