राज्य पुलिस का अपराधियों पर खौफ कायम करना जरुरी : अरुण पाण्डेय
युवा सेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में हुए घटना के बाद देश भर में पुन: बलात्कार की घटनाओं पर आक्रोश व्याप्त है;
जगदलपुर। युवा सेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में हुए घटना के बाद देश भर में पुन: बलात्कार की घटनाओं पर आक्रोश व्याप्त है। मीडिया ने उत्तरप्रदेश की घटना को बड़े साहसिक तौर पर देश के सामने लाया है उनके इस कार्य के लिए उनका आदर बढ़ गया है। मीडिया के ही माध्यम से अब देश भर में प्रतिदिन घट रहे बलात्कार की घटनाओं को लगातार सामने लाने का प्रयास जारी है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों के साथ ही अभी छत्तीसगढ़ राज्य में भी लगातार बलात्कार की घटनाओं को मीडिया ने प्रमुखता से सामने लाया है। उनके इस प्रयास को संबंधित राज्य सरकार का साथ व सहयोग मिलना ही चाहिए। हालांकि कुछ राजनैतिक दल इस तरह की घटनाओं पर किस राज्य में उनकी सरकार है और किस राज्य में नही इसके अनुसार बलात्कार जैसी विभत्स घटना के पक्ष या विपक्ष में अपना मत प्रस्तुत करते नजऱ आ रहे हैं। जोकि उनके कुंठित मानसिकता का प्रमाण है, देश की जनता ऐसे लोगों की सूची अब लाल अक्षरों में लिख रही है और अगले चुनावों में उन्हें भरपूर सबक सिखाएगी ऐसे लोग अभी से तैयार रहें।
युवासेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय ने कहा कि शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुखपत्र सामना में प्रकाशित ख़बर के माध्यम से वहां की राज्य पुलिस को कहा हैकि च्अन्याय तो दूर! कोई मां बहन की तरफ़ टेढ़ी नजऱ करके भी ना देखें। पुलिस को ऐसी धाक अपराधियों के मन में बनानी चाहिए। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ पुलिस को भी अपराधियों के मन में अपनी धाक बनाकर रखने का निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देना चाहिए, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ही को पुलिस को अपराधों में नियंत्रण व थाना क्षेत्रों में पुलिस का दबदबा बनाकर रखने हेतु आदेश जारी करना चाहिए।
अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए विपक्ष के साथ आम जनता को भी पुलिस के सहयोग के लिए कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहना होगा। उन्होंने कहा कि जब किसी क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना घटती है तब लोग शोशल मीडिया में पुलिस पर सवाल उठाते हैं, लेकिन अपराध को रोकने के लिए कितने लोग पुलिस व्यवस्था का साथ देते हैं यह भी सोचना होगा।