श्रीनगर को सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत जोड़ा गया

बुजुर्गों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को लेकर भारतीय सेना के पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना से जम्मू कश्मीर स्थित नूरा हास्पिटल को जोड़ा गया है;

Update: 2017-12-06 12:24 GMT

श्रीनगर।  बुजुर्गों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को लेकर भारतीय सेना के पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना(ईसीएचएस) से जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित नूरा हास्पिटल को जोड़ा गया है।

नूरा राज्य का ऐसा पहला अस्पताल है , जिसे ईसीएचएस से संबंद्ध किया गया है।

योजना का लाभ ऐसे दूरदराज के इलाकों में रह रहे सेवानिवृत कर्मियों को मिलेगा ,जहां चिकित्सा सुविधायें नगण्य हैं।

पूर्व सैनिको और उनके परिजनों को नकदीरहित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2003 में यह योजना शुरू की गयी थी।
देश में अब तक दो हजार से अधिक अस्पतालों को ईसीएचएस योजना से जोड़ा जा चुका है।
 

Full View

Tags:    

Similar News