वित्तीय लेन देन खत्म करने के लिए दक्षिण कोरिया ने लगाए उ. कोरिया पर 18 प्रतिबंध
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ वित्तीय लेन देन को खत्म करने के लिए उस पर आज 18 प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-06 11:24 GMT
सोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ वित्तीय लेन देन को खत्म करने के लिए उस पर आज 18 प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ये प्रतिबंध उ. कोरिया के अवैध नगदी प्रवाह को खत्म करने के लिए किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का एक हिस्सा है।
वित्त मंत्रालय की वेबसाइट डाली गयी जानकारी में मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोरियाई द्वारा लगाए गए सभी 18 प्रतिबंध सीधे तौर पर उत्तर कोरियाई बैंकों से संबद्धित हैं।
उन्होंने बताया, “ उत्तर कोरिया के सभी वित्तीय संस्थानों पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहले ही प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।’’
संतोष