सोनिया, राहुल ने पारसी नववर्ष, नवरोज की बधाई दी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पारसी समुदाय को नवरोज की बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-17 22:46 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पारसी समुदाय को नवरोज की बधाई दी।
सोनिया ने एक बयान में कहा, "हरेक नई शुरुआत को सबसे ऊंचाई पर ले जाने का मौका होता है।" उन्होंने प्रार्थना की कि आने वाला वर्ष खुशहाली, शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ाए।
राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर लिखा, "नवरोज के पवित्र अवसर पर शुभकामनाएं।"
पारसी नववर्ष, नवरोज पूरी दुनिया में शनिवार को मनाया गया।