सोनिया ने ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी

  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज ईद उल फितर के मौक़े पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। गांधी ने अपने संदेश में कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे, प्रेम और परस्पर सौहार्द का मुबारक मौक़ा है;

Update: 2017-06-26 13:16 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज ईद उल फितर के मौक़े पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। गांधी ने अपने संदेश में कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे, प्रेम और परस्पर सौहार्द का मुबारक मौक़ा है।

विश्व में भारत ही ऐसा अनूठा देश है जहां सभी धर्मावलंबियों का सादगी और प्यार भरा मेलजोल आपसी सम्बन्धों की मज़बूती का आधार है। उन्हाेंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि देश की अनेकता में एकता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को जो विध्वंसकारी शक्तियां छिन्न-भिन्न कर देना चाहती हैं,वे अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगी।

सत्य, प्रेम, सौहार्द और भाईचारा हमेशा नफ़रत तथा बांटने वाली ताकतों पर भारी पड़ेगा। यही भारत की ख़ूबी है और ख़ूबसूरती भी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,“ईद के मुबारक मौक़े पर हमें महात्मा गांधी के उन विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिनके अनुसार वह यह मानते थे कि व्यक्ति को सबसे पहले आत्म नियंत्रण करके मानवता, अहिंसा, प्रेम और सत्य के रक्षार्थ हेतु कृतसंकल्प रहना चाहिए, इसी से देश एवं देशवासियों का कल्याण होगा।”
 

Tags:    

Similar News