सोमाली सेना ने आतंकवादियों के हमले को नाकाम किया
सोमालियाई सेना ने दक्षिणी क्षेत्र में मंगलवार रात अल शबाब आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-19 17:30 GMT
मोगादिशु। सोमालियाई सेना ने दक्षिणी क्षेत्र में मंगलवार रात अल शबाब आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता इमाइल मुख्तार उमर ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने तड़के एक विस्फोटक युक्त वाहन के जरिए इस सैन्य ठिकाने पर हमला किया लेकिन वहां तैनात सतर्क सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम करते हुए जवाबी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि आतंकवादी इस ठिकाने को नुकसान पहुंचाना चाहते थे लेकिन उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है और उनके कई साथी मारे गये हैं।