दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि निजी उपभोग बढ़ना अर्थव्यवस्था के लगातार सुधर रहे हालात का संकेत है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 11:17 GMT
सियोल। दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि निजी उपभोग बढ़ना अर्थव्यवस्था के लगातार सुधर रहे हालात का संकेत है और मजबूत निर्यात एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को आर्थिक विकास की ओर बढ़ाना जारी रखेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय ने अर्थव्यवस्था के मासिक आकलन में कहा है कि इस साल आर्थिक वृद्धि को पीछे धकेलने वाली घरेलू मांग अब फिर से बढ़ रही है। सितंबर की खुदरा बिक्री में 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
इसमें अर्धसुचालकों और इलेक्ट्रॉनिक घटकों के निर्यात में वापस पटरी पर आ रहा है। आगामी महीनों में भी यह विकास की गति को बढ़ाना जारी रखेगा।