जगदलपुर में शूटिंग, तीरंदाजी और वाटर स्पोर्ट्स की अकादमी शुरू की जाएगी: रमन

छत्तीसगढ़ में बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में शूटिंग, तीरंदाजी और वाटर स्पोर्ट्स की अकादमी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के सहयोग से प्रारंभ की जाएगी। ;

Update: 2018-05-16 13:44 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में शूटिंग, तीरंदाजी और वाटर स्पोर्ट्स की अकादमी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के सहयोग से प्रारंभ की जाएगी। 

मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने कल शाम यहां आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ कार्यकारिणी की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि लगभग 90 करोड़ रूपए की लागत की इस खेल परियोजना के लिए एनएमडीसी के अध्यक्षसह प्रबंध निदेशक एन. बैजेन्द्र कुमार ने सीएसआर मद से प्रथम चरण में 20 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

डॉ.सिंह ने यह भी बताया कि वर्ष 2018-19 के बजट में एथलेटिक अकादमी रायपुर के लिए 16 करोड़ रूपए और सरगुजा की एथलेटिक अकादमी के लिए भी बजट प्रावधान किया गया है। जल्द ही ये दोनों अकादमिंया प्रारंभ होगी।उन्होने बताया कि टेनिस अकादमी की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है।जशपुर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पूर्णता की ओर है। 

बैठक में गोवा में इस वर्ष आयोजित किए जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल और छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा की गई।खेल सचिव आर.प्रसन्ना ने इस वर्ष गोवा में 36 वे राष्ट्रीय खेल और छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले 37 राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बैठक में बताया कि खेल संघों की मांग के अनुरूप राष्ट्रीय स्तर के कोच और खेल उपकरणों की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News