राहुल गांधी के साथ शीला दीक्षित और राज्य प्रभारी पीसी चाको की बैठक खत्म
लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर दिल्ली में सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सहमति बनती दिख रही है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-04-06 12:10 GMT
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर सरगर्मी चरम पर है, देशभर में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस बीच दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के मद्देनजर दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती दिख रही है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आप से गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीला दीक्षित और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की अहम बैठक अपने आवास पर बुलाई है।