शीला बालाकृष्णन ने अपने पद से इस्तीफा  दिया

तमिलनाडु सरकार की सलाहकार शीला बालाकृष्णन ने कल रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया । ;

Update: 2017-02-04 17:08 GMT

चेन्नई।  तमिलनाडु सरकार की सलाहकार शीला बालाकृष्णन ने कल रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया । केरल में तिरुवनन्तपुरम निवासी एवं 1976 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बालाकृष्णन पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की विश्वस्त सलाहकारों में मानी जाती थी।

उन्हें जयललिता के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सरकार चलाने का श्रेय भी दिया गया था। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री के दो सचिव के एन वेंकटारमन और ए रामालिंगम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
 

Tags:    

Similar News