हिमाचल में बनेंगे शहीद स्मारक : गोविन्द सिंह ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने यहां कहा कि हिमाचल के वीर शहीदों की गाथाओं को बयान करने वाले शहीद स्मारकों का निर्माण पूरे प्रदेश में किया जाएगा;
शिमला। हिमाचल प्रदेश के वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने यहां कहा कि हिमाचल के वीर शहीदों की गाथाओं को बयान करने वाले शहीद स्मारकों का निर्माण पूरे प्रदेश में किया जाएगा। ठाकुर ने 'एक ईंट शहीद के नाम' अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन स्मारकों के बनने से देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों की वीरता तथा देशभक्ति के किस्से जन-जन तक पहुंचेंगे, तथा देशवासियों के लिए प्रेरणा देते रहेंगे।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बिलासपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए गोविन्द ने 'एक ईंट शहीद के नाम' कार्यक्रम आयोजन समिति को बधाई दी तथा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के साथ-साथ प्रदेश में निर्मित होने वाले शहीद स्मारकों के निर्माण में सहायता प्रदान करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा आम जनता से भी अपील की कि वे शहीदों के सम्मान में इन स्मारकों तथा कार्यक्रमों के आयोजन में भागीदार बनें।