शाहबाज दरगाह हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा सील
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को लाल शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए हमले के बाद प्रशासन ने अफगानिस्तान के साथ लगती तुर्खम सीमा अनिश्चितकाल के लिए सील कर दी है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-17 12:29 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को लाल शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए हमले के बाद प्रशासन ने अफगानिस्तान के साथ लगती तुर्खम सीमा अनिश्चितकाल के लिए सील कर दी है। हमले में 72 लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट (आईएएनएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
'डॉन' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं के कारण सीमा को सभी प्रकार की व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया गया है।सेना ने भी ट्वीट कर इस खबर की पुष्ट की। सेना के ट्वीट के अनुसार, "पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा को अगली सूचना तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।"