इलाहाबाद में पति-पत्नी के शव मिलने से फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के सोरांव क्षेत्र मे पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-17 12:40 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के सोरांव क्षेत्र मे पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कलंदरपुर गांव निवासी जितेन्द्र पटेल (40) और उनकी पत्नी संतोषी देवी (38) रात खाना खा कर सो गये थे।
आज सुबह कमरे में उनके रक्तरंजित शव मिले।परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।आक्रोशित लोगों ने शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया।मौके पर बडी संख्या में पुलिस के जवान और आला अधिकारी पहुंच गये हैं।इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।