सिंधिया ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला निवासी जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-26 12:14 GMT
भोपाल । राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला निवासी जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री सिंधिया ने ट्वीट कर कहा ‘कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए मप्र की माटी वीर सपूत, श्री मनीष कारपेंटर जी की शहादत को नमन करते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति दें।’