सिंधिया ने रविवार को भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राजधानी भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-19 18:26 GMT
भोपाल। कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राजधानी भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
श्री सिंधिया यहां संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ के निवास पर पहुंचे। इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया गया। उन्होंने दिन में यहां शासकीय जे पी हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। वे कुछ अन्य आयोजनों में भी गए।
श्री सिंधिया ने कल भी यहां कुछ आयोजनों में शिरकत की थी।