सड़क हादसे में छात्रा की मौत, सड़क जाम

बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक पुल के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने आज सड़क जाम कर दिया;

Update: 2017-09-01 16:10 GMT

खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक पुल के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने आज सड़क जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमहरचकी गांव निवासी भावना कुमारी (15) सड़क पार कर रही थी तभी ट्रक की चपेट में आ गयी।

इस दुर्घटना में भावना की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या को जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News