पूर्वी चंपारण में सनकी युवक का हमला, युवती पर फेंका तेजाब

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में घर में सोयी हुई युवती पर तेजाब फेंक दिया

Update: 2026-01-27 05:01 GMT

एकतरफा प्रेम का खौफनाक अंजाम: सोती हुई युवती पर तेजाब से वार

  • मोतिहारी में दिल दहला देने वाली वारदात, युवती गंभीर रूप से झुलसी
  • आरोपी प्रियांशु फरार, पुलिस ने तेजाब हमले के बाद शुरू की छापेमारी
  • प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर सनकी युवक का कहर, अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही युवती

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में घर में सोयी हुई युवती पर तेजाब फेंक दिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर रात खुटौना गांव में अपने घर में सोयी हुई एक युवती पर तेजाब फेंक कर एक युवक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। इस घटना में युवती का चेहरा और शरीर के कई अंग जल गए। युवती को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी चिकित्सा चल रही है।

सूत्रों ने बताया कि हमलावर युवक की पहचान युवती के चचेरे चाचा की पत्नी के भतीजा प्रियांशु कुमार के रूप में की गयी है। प्रियांशू उक्त युवती से एकतरफा प्रेम करता था।उसके प्रेम प्रस्ताव को युवती ने कई बार ठुकरा दिया था, जिससे नाराज युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है।इस मामले में पुलिस, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News