पुष्प वाटिका में चलाया स्वच्छता  अभियान

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश आह्वान पर पिथौरा मण्डल द्वारा पिथौरा के पुष्प वाटिका में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया;

Update: 2018-06-02 17:31 GMT

पिथौरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश आह्वान पर पिथौरा मण्डल द्वारा पिथौरा के पुष्प वाटिका में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। भाजपाइयों ने पुष्प वाटिका में घास फूस हटाया तथा वाटिका में स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को पानी से धोकर साफ सफाई किया।

पिथौरा मण्डल अध्यक्ष प्रीतराम सूर्ये ने बताया कि मोदी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडलो में लगातार कार्यक्रम किये जायेंगे साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुचाने का काम करेगी।

मण्डल के महामंत्री अजय खरे ने भी  संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को मूर्त रूप देने हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास  के सिद्धान्त पर अग्रसर हो रहा है।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री अजय खरे,एल्डरमेन मन्नू ठाकुर, जिला संयोजक कुलदीप अग्रवाल, मंडल कोषाध्यक्ष राजेश चौधरी, युवा मोर्चा के भरत रावल,लखनु यादव उपस्थित हुए।

Tags:    

Similar News