यूपी विधान परिषद उपचुनाव : कम उम्र के चलते समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा खारिज

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल का 11 अगस्त को विधान परिषद (विधान परिषद) के उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार को खारिज कर दिया गया।;

Update: 2022-08-02 15:46 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल का 11 अगस्त को विधान परिषद (विधान परिषद) के उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार को खारिज कर दिया गया। रिटनिर्ंग ऑफिसर के अनुसार कोल का नामांकन उम्र के आधार पर रद्द किया गया है।

उन्होंने अपनी उम्र 28 वर्ष बताई थी जबकि विधान परिषद के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष है।

कोल का नामांकन रद्द होने के साथ ही, भाजपा के दो उम्मीदवार धर्मेंद्र सेंथवर और निर्मला पासवान का उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।

Tags:    

Similar News