फिल्म शूटिंग के सिलसिले में इंदौर पहुंचे सलमान
देश के जाने माने फिल्म अभिनेता सलमान खान, अपने भाई अरबाज खान के साथ आज यहां देवी अहिल्या विमानतल पर पहुँचे;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-01 01:57 GMT
इंदौर। देश के जाने माने फिल्म अभिनेता सलमान खान, अपने भाई अरबाज खान के साथ आज यहां देवी अहिल्या विमानतल पर पहुँचे।
सलमान खान ने अपने इंदौर प्रवास की जानकारी देते हुये ट्वीट कर बताया कि वह यहां से महेश्वर और मंडलेश्वर जाकर फिल्म दबंग-3 की शूटिंग करेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में अपनी जन्मस्थली पहुँचने पर खुशी जाहिर की है।
श्री खान के यहां आने की सूचना मिलते ही उनके प्रशंसक भारी संख्या में विमानतल पहुँचे। विमानतल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।