मनमोहन सिंह की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के रोडमैप 2020-25 का विमोचन
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की मौजूदगी में आज यहां मध्यप्रदेश की एक वर्ष पुरानी कांग्रेस सरकार ने आगामी पांच वर्षों के राज्य के विकास के लक्ष्यों को दर्शाने वाले 'विजन टू डिलेवरी-रोड मैप 2020-25;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-17 15:08 GMT
भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की मौजूदगी में आज यहां मध्यप्रदेश की एक वर्ष पुरानी कांग्रेस सरकार ने आगामी पांच वर्षों के राज्य के विकास के लक्ष्यों को दर्शाने वाले 'विजन टू डिलेवरी-रोड मैप 2020-25' को पेश किया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में डॉ सिंह ने रोड मैप का विमोचन किया। इसमें आगामी पांच वर्षों के दौरान राज्य सरकार के लक्ष्य को प्रदर्शित किया गया है।
श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में पिछले वर्ष 17 दिसंबर को शपथ ली थी। श्री कमलनाथ ने इस अवसर पर अपनी एक वर्ष मुख्य उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि यह रोडमैप खोखला नहीं है और इसे पूरा सोच समझकर तैयार किया गया है।