अमृतसर में जल जनित बीमारियों के फैलने का खतरा: भोला

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला ने आज कहा कि बरसात के मौसम में नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में जल जनित रोग डेंगू और हैजा आदि फैलने का अंदेशा है;

Update: 2019-07-26 16:21 GMT

अमृतसर ।  बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला ने आज कहा कि बरसात के मौसम में नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में जल जनित रोग डेंगू और हैजा आदि फैलने का अंदेशा है।

 भोला ने आज यहां बताया कि नगर निगम ने अभी तक पानी के टयूबवेलों में क्लोरीन की दवाई नहीं डाली गयी है। उन्होंने बताया कि वह निगम के संयुक्त आयुक्त सहित सभी अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में शहर के सभी निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिल जाता है जिससे शहर में कभी भी बीमारी फैल सकती है। 

Full View

Tags:    

Similar News