तीन तलाक के मामले में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के फतेहपुरचौरासी क्षेत्र में पति द्वारा तीन तलाक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज;

Update: 2019-08-20 12:46 GMT

उन्‍नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के फतेहपुरचौरासी क्षेत्र में पति द्वारा तीन तलाक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आज कहा कि फतेहपुर चौरासी इलाके निवासी शहनाज बेगम का निकाह 2011 में बांगरमऊ के अतरधनी निवासी फकरुद्दीन खां के साथ हुआ था। शहनाज पिछले कई सालों से मायके में ही रह रही थी। 

उन्‍होंने कहा कि बकरीद से एक दिन पहले सात अगस्त की शाम शहनाज तकिया चौराहे पर लगने वाली बाजार में त्‍योहार के मद्देनजर कपड़े खरीदने गई थी, जहां उसे उसका पति फकरुद्दीन खां मिल गया।

उन्‍होंने कहा कि शहनाज ने प्राथर्ना पत्र में आरोप लगाया है कि पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और तीन बार तलाक बोलकर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करने की बात कही।  सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News