सोनिया गहलोत को हटा किसी और को दें ये पद: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने ने आज कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजनीतिक व असंवेदनशील बयानबाजी करना शर्मनाक;

Update: 2020-01-03 15:14 GMT

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को शर्मनाक कहा है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है ।

बसपा प्रमुख ने आज ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजनीतिक व असंवेदनशील बयानबाजी करना शर्मनाक है। कांग्रेस नेताओं द्वारा मामले पर सिर्फ नाराजगी जताना ही काफी नहीं है बल्कि गहलोत को तुरंत बर्खास्त कर किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए नहीं तो वहां और बच्चों की भी मौत हो सकती है।

1. राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत का, कोटा में
लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय

— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोटा जाकर मृतक बच्चों की माताओं से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में उत्तर प्रदेश पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी। जिससे उत्तर प्रदेश की जनता को सतर्क रहना है।
उन्होंनें कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी कमियों को छिपाने के लिये गैरजिम्मेदाराना राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं ।

2. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।

— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020

Full View

Tags:    

Similar News