जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन सूची जारी
जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में सत्र 2018-19 के लिए 80 विद्याार्थियों का चयन सूची जारी किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-02 16:51 GMT
महासमुंद । जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में सत्र 2018-19 के लिए 80 विद्याार्थियों का चयन सूची जारी किया गया है ।
इस विद्यालय में चयन के लिए 10 हजार 871 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 80 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य वाय.एस.एस. चंद्रशेखर ने बताया कि चयनित अभयार्थियों के पालकगण आवश्यक दस्तावेज पूरा करने के बाद 7 एवं 8 अगस्त को सरायपाली जवाहर नवोदय विद्यालय में उपस्थित होकर अपने पाल्य/पाल्या को प्रवेश दिलवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सबसे अधिक चयन पिथौरा विकासखंड के विद्यार्थियों का हुआ है, यहॉं से 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
इसी प्रकार सरायपाली से 16, बसना से 15, महासमुंद से 13 एवं बागबहरा विकासखंड से 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।