हिंदपीढ़ी के युवक से थर्राया रामगढ़

झारखंड के एकमात्र रेड जाेन जिले में शामिल रांची में कोरोना हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके से रामगढ़ पहुंचे एक युवक के कारण शहर में कोविड-19 का संक्रमण फैलने को लेकर दहशत का माहौल है।;

Update: 2020-05-08 16:00 GMT

रामगढ़। झारखंड के एकमात्र रेड जाेन जिले में शामिल रांची में कोरोना हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके से रामगढ़ पहुंचे एक युवक के कारण शहर में कोविड-19 का संक्रमण फैलने को लेकर दहशत का माहौल है।

रांची से एक युवक गुरूवार की देर शाम रामगढ़ शहर के नईसराय सैयद कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के घर आया। युवक की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गये और पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। स्थानीय लोग इस बात सहमे हैं कि कोरोना हॉटस्पॅाट हिंदपीढ़ी से आये युवक के कारण कहीं उनके मुहल्ले और शहर में भी कोरोना का संक्रमण न फैल जाये।

मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस बल की पैंथर टीम सैयद कॉलोनी में पहुंची। पैंथर टीम ने हिंदपीढ़ी से आये युवक से थाने चलने की बात कही। लेकिन युवक पैंथर टीम से उलझ गया। काफी समझाने के बावजूद जब युवक नहीं माना तो पैंथर टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। मामले की जानकारी पुलिस एवं प्रशासन के वरीय अधिकारी को दी गयी है।

कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हिंदपीढ़ी इलाके के सील होने के बावजूद युवक का रामगढ़ पहुंचना काफी आश्चर्चजनक है। युवक हिंदपीढ़ी से रामगढ़ कैसे पहुंचा, यह मोहल्ले में किसी को नहीं पता। सैयद कॉलोनी के लोग यह मान रहे हैं कि युवक चोरी-छुपे भाग कर रामगढ़ आया है। लेकिन मुहल्ले के लोगों को कहना है कि अब उसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही युवक को कम से कम 14 दिन तक के लिए क्वारंटाइन किया जाना चाहिए। 

Full View

Tags:    

Similar News