राजस्थान विधानसभा चुनाव : एआईएमएफ ने कांग्रेस को दिया समर्थन

ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट (एआईएमएफ) ने रविवार को कहा कि उसने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई में सांप्रदायिक तत्वों को हराने के लिए सेक्यूलर ताकत को मदद करने का फैसला लिया है;

Update: 2018-11-18 23:39 GMT

जयपुर। ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट (एआईएमएफ) ने रविवार को कहा कि उसने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई में सांप्रदायिक तत्वों को हराने के लिए सेक्यूलर ताकत को मदद करने का फैसला लिया है। एआईएमएफ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारकर कांग्रेस को मदद करने का फैसला लिया है। 

एआईएमएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एम. आसिफ की अध्यक्षता में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ कि चुनाव में उम्मीदवार उतारने से सेक्यूलर वोट बंट सकते हैं। लिहाजा पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारकर कांग्रेस को समर्थन देगी। 

एआईएमएफ अध्यक्ष ने मतदाताओं से सांप्रदायिक ताकतों को हराने की अपील की। 

राजस्थान के 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में सात दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News