हायर सेकेण्डरी की परीक्षा आज से,दो लाख 75 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

रायपुर ! छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा बारहवीं) की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।;

Update: 2017-02-14 05:05 GMT

रायपुर !  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा बारहवीं) की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। यह परीक्षा 14 फरवरी को सभी निर्धारित केन्द्रों में सवेरे 9 बजे से शुरू होगी तथा 09 मार्च तक चलेगी। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी तथा एक मार्च तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा द्वारा परीक्षार्थियों के लिए दो हजार से अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कुल दो लाख 75 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में 2 हजार 029 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी 22 हजार 996 बिलासपुर जिले में तथा सबसे कम परीक्षार्थी 1089 नारायणपुर जिले में हैं। परीक्षा में नकल रोकने के कडे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों की छापामार शैली में जांच के लिए उडऩदस्ते बनाए गए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है। श्री कश्यप ने माध्यमिक शिक्षा मंडल और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों में छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल और फर्नीचर आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 12 वीं बोर्ड की इस परीक्षा में बालोद जिले में 11 हजार 774 विद्यार्थी, बलौदाबाजार जिले में 16 हजार 439 विद्यार्थी और बेमेतरा जिले में 7 हजार 409 विद्यार्थी शामिल होंगे। धमतरी जिले में 11 हजार 171 विद्यार्थी, दुर्ग जिले में 17 हजार 114 विद्यार्थी, गरियाबंद जिले में पांच हजार 712 विद्यार्थी, कवर्धा जिले में 8 हजार 100 विद्यार्थी और महासमुंद जिले में 11 हजार 699 विद्यार्थी, परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में 22 हजार 807 विद्यार्थी, राजनांदगांव जिले में 18 हजार 343 विद्यार्थी, बिलासपुर जिले में 22 हजार 996 विद्यार्थी, जांजगीर-चाम्पा जिला में 20 हजार 474 विद्यार्थी, कोरबा जिले में 12 हजार 872 विद्यार्थी, मुंगेली जिले में 6 हजार 779 विद्यार्थी, रायगढ़ जिले में 15 हजार 666 विद्यार्थी तथा बीजापुर जिले में एक हजार 417 विद्यार्थी हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में एक हजार 811 विद्यार्थी, जगदलपुर जिले में 6 हजार 585 विद्यार्थी, कांकेर जिले में 8 हजार 869 विद्यार्थी, कोण्डागांव जिले में 6 हजार 469 विद्यार्थी, नारायणपुर जिले में एक हजार 089 विद्यार्थी, सुकमा जिले में एक हजार 302 विद्यार्थी, बलरामपुर जिले में 6 हजार 651 विद्यार्थी, जशपुर जिले में 9 हजार 408 विद्यार्थी, कोरिया जिले में 6 हजार 621 विद्यार्थी, सूरजपुर जिले में 7 हजार 460 विद्यार्थी तथा सरगुजा में 8 हजार 458 विद्यार्थी, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी (बारहवीं) की परीक्षा में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News