चोरी की चेकबुक से लाखों की धोखाधड़ी

रायपुर ! दूसरे की चेक बुक चोरी करके लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने भी ग्राहक बनकर आरोपियों को बुलाया और धर दबोचा।;

Update: 2017-03-10 04:56 GMT

रायपुर !    दूसरे की चेक बुक चोरी करके लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने भी ग्राहक बनकर आरोपियों को बुलाया और धर दबोचा। आरोपियों ने इस तरह के 9 से 10 धोखाधड़ी के मामलों को अंजाम दिया है। कुल मिलाकर अब तक लगभग 20 लाख की धोखाधड़ी की है। दोनों आरोपी मालिक और उसका कार चालक हैं। दोनों चेक के माध्यम से सोने चांदी की खरादारी करते थे और दूसरे की चेक बुक पर उसी व्यक्ति का हस्ताक्षर कर के दे देते थे। बैंक में चेक जमा करने पर हस्ताक्षर से मिलान नही होता था तो चेक बाउंस हो जाता था। आरोपी इतने चालाक हैं कि जो मोबाइल नंबर दुकानदार को देते थे खरीदारी के बाद स्विच ऑफ कर देते थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अरुण कुमार अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामनारायण अग्रवाल (57 वर्ष) निवासी अवंति विहार सेक्टर 2 जो मोवा मेन रोड स्थित डालफिन इम्प्रेशन में आरआर ज्वेलर्स के नाम से खुद की दुकान संचालित करते हैं ने पण्डरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वे स्वयं और उनका बेटा अभिषेक अग्रवाल दोनों मिलकर ज्वेलरी की दुकान संचालित करते हैं। घटना 21 जनवरी 2017 दोपहर 1 बजे की है। एक 30-35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में आया और अपना नाम अभिषेक सहगल निवासी सुयोग्य बिहार बीटीआई मैदान शंकरनगर बताया। उसने केंद्र की कैशलेश योजना के बारे में बताया और चेक के माध्यम से सोना चांदी खरीदने की इच्छा जाहिर की। प्रार्थी आरोपी की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर उसे चेक के माध्यम से ज्वेलरी देने को राजी हो गया। आरोपी ने  एक सोने का ब्रेसलेट एवं 23 कैरेट  की सोने की चैन जिसका वजन 48 ग्राम को खरीदा। गहने की  कुल कीमत 1 लाख 49 हजार रुपए का इलाहाबाद बंैक की शाखा श्यामनगर मल्टीसिटी का चेक दिया और स्वयं उसने चेक में आवश्यक राशि अंकित की और हस्ताक्षर किया और बोला कि जिस एकाउण्ट में पैसा लेना हो उस एकाउण्ट का नंबर एवं संस्था का नाम लिख लीजिए। पीडि़त के पुत्र ने चेक में 25 जनवरी की तारीख दर्ज करवाकर चेक ले लिया और आरोपी को चेन व ब्रेशलेट दे दिया। प्रार्थी के पुत्र ने चेक को 25 जनवरी को आईडीबीआई बैंक की शाखा पण्डरी में जमा किया। 30 जनवरी को हस्ताक्षर का मिलान न होने से बैंक ने चेक को अनादरित कर दिया और प्रार्थी को इसकी जानकारी दी। तब पीडि़त ने आरोपी के  मोबाइल नंबर 74711-18768 एवं 95755-45927 पर काल किया लेकिन दोनों नंबर बंद मिले। जब बार-बार काल करने पर मोबाइल बंद होने की सूचना मिली तो उसने अंत में  रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल टॉवर की लोकेशन एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक सहगल पिता रमेशचंद्र सहगल (32 वर्ष) निवासी नया रायपुर सेक्टर-27 एमआईजी 552 को पूछताछ के लिए लाया गया। गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वह अपने कार होण्डा व्रेवो सीजी 04 एलजी 2052 के चालक अर्जुन सिंह चौधरी पिता शंकर सिंह चौधरी (27 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड बोरिया कला के साथ मिलकर 9 से 10 ठगी को अंजाम दिया है। इन ठगी में लगभग 20 लाख रुपए का चूना लोगों को लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

 

Tags:    

Similar News