नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी
रायपुर ! आमानाका थाना अंतर्गत सरोना में यूनिवर्सल स्काउट एवं माइड आर्गेनाइजेशन नाम से फर्जी कार्यालय खोलकर बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में;
पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज
रायपुर ! आमानाका थाना अंतर्गत सरोना में यूनिवर्सल स्काउट एवं माइड आर्गेनाइजेशन नाम से फर्जी कार्यालय खोलकर बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। बताया गया कि पदनाभपुर दुर्ग निवासी बृजेश शर्मा ने सबसे पहले 6 माह पूर्व द्रविड़ स्काउट एवं गाइड आर्गेनाइजेशन नाम से फर्जी कार्यालय खोला था। इस दौरान बेरोजगार युवक-युवतियों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते चले आ रहा था। पुलिस ने बताया कि स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण के नाम पर बेरोजगार युवक युवतियों से पंजीयन राशि के रूप में 3 लाख पचास हजार रुपए लिया करता था। इस दौरान आरोपी अभ्यर्थियों को प्रभावित करने के लिए सुनहरे ख्वाब दिखाई करता था उसके अनुसार स्काउट एवं गाइड के दस दिवसीय प्रशिक्षण लेने के बाद वहां शासकीय नौकरी लगा देगा तथा यहां संस्था केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है इस तरह आरेोपी के इस झांसे के सैकड़ों फं से जिन्होंने शासकीय नौकरी की आस में आरोपी 3 लाख 50 हजार रुपए दिए। आरोपी ने इस दौरान सरोना में यूनिवर्सल स्काउट एंव गाइड अर्गेनाइजेशन नाम से एक अन्य संस्था के फर्जी कार्यालय खोला। इसमें भी नौकरी की आस में 9 बेरोजगार युवक युवती फंसे। उन्होंने भी पंजीयन राशि के 3 लाख 50 हजार आरोपी को दिए। इधर स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण पंजीयन कराने के बाद भी शुरू नहीं किए गया तो दुर्ग के मनोज वर्मा को शक उसने पता लगाया तो संस्था का फर्जी निकला जिसके बाद घटना के भुक्त भोगी ने आमानाका थाने में अपराध दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।