राहुल ने की लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा के आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक की जिसमें नवनियुक्त महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी हिस्सा लिया;
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा के आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिये गुरुवार को पार्टी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक की जिसमें नवनियुक्त महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी हिस्सा लिया।
कांग्रेस की यह महत्वपूर्ण बैठक पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड पर हुई। महासचिव बनने तथा पूर्वी उत्तरप्रदेश के प्रभारी का पद संभालने के बाद प्रियंका वाड्रा ने पहली बार किसी बड़ी बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक के बाद श्री गांधी ने ट्वीट किया, “ मैंने अपने महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों से आज शाम पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। हमने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। हम बिल्कुल तैयार हैं और आगे बढ़कर खेलेंगे।”
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, मोतीलाल वोरा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, के सी वेणुगाेपाल, अंबिका सोनी और अन्य नेता शामिल थे।