तेलंगाना के भारत समिट पहुंचे राहुल, भारत जोड़ो यात्रा का किया ज़िक्र
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में भारत शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां राहुल ने मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति विपक्ष को कुचलने और मीडिया से समझौता करने की है;
तेलंगाना। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में भारत शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां राहुल ने मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति विपक्ष को कुचलने और मीडिया से समझौता करने की है। इस दौरान राहुल ने अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें लोगों की बात सुनने की अहमियत समझ आई।
राहुल ने कहा कि विपक्ष क्रोध, भय और घृणा में उलझा है, लेकिन कांग्रेस का फायदा लोगों को गहराई से सुनने में है। राहुल ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्होंने बोलना कम और सुनना ज्यादा शुरू किया, जिससे उन्हें संवाद का नया तरीका मिला। इस दौरान राहुल ने मोहब्बत की दुकान का मतलब भी समझाया
The greatest and most powerful disruption to hatred is the idea of love and affection.
While we may disagree on policy matters, the framework that we use and the lens we use for our politics must be love, affection and listening to the people that we represent. pic.twitter.com/jF0BflACwC
राहुल ने आगे कहा कि उनके विरोधी सुनना नहीं जानते, क्योंकि वो पहले से ही सभी जवाब जानने का दावा करते हैं। राहुल ने जोर देकर कहा कि असल में देश की जनता ही जानती है कि क्या करना है, और नेताओं को उनकी बात ध्यान से सुननी चाहिए।