राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के इन शहरों में करेंगे रैली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के रीवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-03 11:00 GMT
रीवा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के रीवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गांधी सुबह पौने 11 बजे रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।
रीवा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के तिवारी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा से हो रहा है। यहां छह मई को मतदान होना है।