राहुल गांधी ने सरकार से कहा, नए समाधान खोजने विशेषज्ञों की मदद लें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज कोविड-19 संकट के बीच नए समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों की मदद लेने का सरकार से आग्रह किया;

Update: 2020-04-18 17:34 GMT

नई दिल्ली  । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज कोविड-19 संकट के बीच नए समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों की मदद लेने का सरकार से आग्रह किया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि महामारी की स्थिति भी एक अवसर है।

उन्होंने शनिवार सुबह एक ट्वीट में लिखा, "कोविड-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन यह एक अवसर भी है। हमें संकट के समय नए समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को बड़े स्तर पर सक्रिय करने की जरूरत है।"

The #Covid19 pandemic is a huge challenge but it is also an opportunity. We need to mobilise our huge pool of scientists, engineers & data experts to work on innovative solutions needed during the crisis.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020

शनिवार सुबह तक, कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 14 हजार का आंकड़ा पार कर गई थी और 480 लोगों की जान इस वायरस की भेंट चढ़ चुकी थी।

घातक कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूरा देश बंद है।

Full View


 

Tags:    

Similar News