जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी ने की धैर्य बनाए रखने अपील
मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर गुरुवार को जोर-आजमाइश और कश्मकश के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाये रखने की अपील की;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-14 00:08 GMT
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर गुरुवार को जोर-आजमाइश और कश्मकश के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाये रखने की अपील की।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने पोस्ट में लियो टॉलस्टाय के कथन का जिक्र करते हुए कहा , “ दो सबसे शक्तिशाली शूरवीर धैर्य और संयम है।”
उन्होंने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ और ज्योदिरादित्य सिंधिया के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
कांग्रेस अध्यक्ष का यह ट्वीट मुख्यमंत्री पद के लिए श्री कमलनाथ और श्री सिंधिया की दावेदारी को लेकर उपजे कश्मकश के बीच सामने आया है।